रांची: जेएसएससी ने झारखंड असिस्टेंट साइंटिस्ट प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत विष विज्ञान समेत अन्य विषयों में रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 12 पद नियमित और 09 बैकलॉग के हैं।
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर 2 जून 2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने और आवेदन प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित की गई है।
आवेदक 8 से 10 जून तक अपने नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में करेक्शन कर सकते हैं।
परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है—सही उत्तर पर 4 अंक, गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹100, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए ₹50 निर्धारित किया गया है। बिना शुल्क जमा किए गए आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।
आयोग ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और आधिकारिक वेबसाइट पर अद्यतन सूचना देखने का अनुरोध किया है।