रांची: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये आज और कल के दो दिवसीय झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर बंद समर्थक छात्र नेता सड़क पर उतर आए हैं. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो अपने कुछ समर्थकों के साथ खादगढ़ा स्थित बस स्टैंड पहुंचे और बस संचालकों व वाहन चालकों से झारखंड बंद होने की बात कहकर बस नहीं चलाने और बंद को समर्थन देने की मांग की.
इस दौरान बंद के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए. इससे पहले बंद समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर बंद के समर्थन में नारेबाजी की. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड को बने 23 साल हो गए लेकिन आज तक सरकार यहां के युवाओं के लिए एक नियोजन नीति भी नहीं बना सकी.
कथित तौर पर प्रस्तावित 60: 40 के अनुपात में नियोजन नीति लाने की तैयारी में राज्य सरकार है,जिसका यहां के छात्र समुदाय विरोध करते हैं और इसे लेकर ही झारखंड बंद बुलाया गया है. इससे पूर्व बंद को लेकर जेएसएसयू की ओर से शुक्रवार शाम पूर्व संध्या पर छात्र नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला और लोगों व दुकानदारों समेत सभी से छात्र हित के मद्देनजर बंद को सफल बनाने की अपील की.
जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मशाल जुलूस की शुरुआत हुई. यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा.आवश्यक मेडिकल सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. वहीं, झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. इधर, सदर कोर्ट ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है.