आलमगीर आलम समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी

आलमगीर आलम समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी

रांची: टेंडर घोटाला मामले में  आलमगीर आलम समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ गई है। अब सभी आरोपियों की कोर्ट में अगली पेशी 29 जून को होगी. सभी आरोपियों की पेशी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई

टेंडर घोटाला मामले में ईडी की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को की थी. इस मामले में ग्रामीण विकास के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी.23 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद और भी कई गिरफ्तारी इस मामले में उस समय हुआ था।

वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर हुई ईडी की पूछताछ में टेंडर कमीशन में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी ईडी को मिली थी. जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए 6 मई 2024 को कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की थी.

 

 

Share with family and friends: