cropped-logo-1.jpg

झारखंड सरकार को डिस्टर्ब करने में जुटी है बीजेपी – सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड सरकार को डिस्टर्ब करने में जुटी है बीजेपी – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से समन भेजने के बाद

झारखंड मुक्ति मोर्चा में आक्रोश व्याप्त है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से

प्रेस वार्ता कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (JMM Spokesperson Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि केंद्र सरकार

झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री को अस्थिर करने में लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि ईडी का नया स्वरुप सामने आया है.

झारखंड सरकार को डिस्टर्ब करने में जुटी है बीजेपी – बीजेपी ने आदिवासी राष्ट्रपति के नाम पर ठगने का काम किया

जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (JMM Spokesperson Supriyo Bhattacharya) ने केंद्र सरकार पर

जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के

लिए द्रौपदी मुर्मू का नाम आगे करके बीजेपी ने लोगों को

छलने का काम किया है. असल में केंद्र सरकार को

आदिवासियों के हितों की कोई चिंता नहीं.

उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री को वे लोग हटाना चाहते हैं इसलिए बार-बार सरकार को डिस्टर्ब कर रहे हैं.

झारखंड सरकार को डिस्टर्ब करने में जुटी है बीजेपी – राज्यपाल सेकेंड ओपिनियन किससे लेंगे…क्या दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन लीज मामले में राज्यपाल के सेकेंड आपिनियन पर भी जेएमएम ने सवाल खड़ा किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस मामले में कहा है कि जब चुनाव आयोग अपना ओपिनियन नहीं बदलने वाली तो राज्यपाल सेकेंड ओपिनियन किससे लेगें… क्या वो दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से ओपिनियन लेंगे.

11 नवंबर को विधानसभा में पेश होगा 1932 पर आधारित स्थानीयता नीति

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles