दरभंगा : दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने हनुमान मंदिर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 टोकरी घी के लड्डू का भोग मंदिर में लगाया. साथ ही मंदिर परिसर में भोले नाथ के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया. मंदिर परिसर में राधा कृष्ण के नाम धुन भी शुरू किया गया. पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री के तस्वीर को तिलक लगा कर लड्डू खिलाया और जुग जुग जिबु मोदी जी का नारा लगाया.
कार्यक्रम में पुरोहित के साथ केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के साथ भाजपा कार्यकर्ता के साथ पदाधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि नव भारत के विश्वकर्मा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले ‘सेवा और समर्पण’ अभियान कार्यक्रम मनाया जायेगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना व भगवती मंदिर में पूजन एवं महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया है। प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर 71 टोकरी घी का लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाया.
रिपोर्ट : रवि झा