मुंगेर : महागठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। ताजा मामला मुंगेर से है जहां अपराधियों ने सीवरेज का काम कर रहे इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मारी। इंजीनियर के पैर के दोनों घुटने में गोली लगी है। जिसका सफिया सराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। तड़के सुबह सिबरेज लाइन का काम करते समय वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदवाड़ा मोहल्ले में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे नमामि गंगे परियोजना के इंजीनियर को काम रोकने की बात कहते हुए चार चक्का वाहन पर सवार दो अपराधी ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरअसल, शनिवार की सुबह बिंदवाड़ा के समीप पाइप कनेक्टिंग का काम कर रहे संवेदक अजीत कुमार को अपराधी काम रोकने की बात करते हुए खींच कर ले जाने लगे। संवेदक अजीत कुमार को बचाने के लिए इंजीनियर विपिन कुमार और अन्य कर्मी दौड़े तभी अपराधियों ने गोली से फायरिंग कर दी।
अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली इंजीनियर विपिन कुमार के दोनों पैर के घुटनों में लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद अपराधी खींच कर ले जाए जा रहे संवेदक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल इंजीनियर विपिन कुमार को सफिया सारी स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि एक घुटना से गोली लगकर बाहर निकल चुकी है जबकि दूसरे घुटना में गोली फंसा हुआ है। इधर सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। पुलिस घायल का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
घायल इंजीनियर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी है जो नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सीवरेज कार्य में शनिवार की सुबह बिंदवाड़ा के समीप सड़क ब्लॉक कर कनेक्टिंग चेंबर का काम करवा रहा था। मौके पर संवेदक अजीत कुमार सहित अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे। तभी चार चक्का वहां पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और ब्लॉक किए हुए सड़क से रास्ता नहीं देने पर काम रोकने की बात कहते हुए संवेदक अजीत कुमार को घसीट कर ले जाने लगे। यह देख इंजीनियर विपिन कुमार और अन्य गर्मी संवेदक को बचाने दौड़े तभी दोनों अपराधियों ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। अपराधियों द्वारा दो गोली चलाई गई दोनों गोली इंजीनियर के दोनों घुटने में जा लगी। एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि गोलीबारी मे इंजीनियर के घायल होने की सूचना मिली है। कासिम बाजार थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट