Bihar Jharkhand News

आरा में 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया न्याय सचिव

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

ARA : आरा में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना से भोजपुर जिले में आई निगरानी विभाग की टीम ने आज कचहरी सचिव (न्याय सचिव) मंतोष कुमार राम को जगदीशपुर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जगदीशपुर प्रखंड के हेतमपुर गांव निवासी न्याय सचिव मंतोष कुमार को करीब दस हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है. निगरानी की टीम ने जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय के पास न्याय सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

आरा में पटना से आई निगरानी टीम ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि न्याय सचिव नगर के वार्ड नंबर चार स्थित महिला कॉलेज के पीछे स्थित किराए के मकान में अंचल कार्यालय से संबंधित काम का निपटारा कर रहा था, तभी घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, मंतोष कुमार राम जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ दाखिल-खारिज सहित जमीन संबंधी अन्य कामों का निपटारा करता था.

‘पिछले महीने पकड़ा गया था श्रम विभाग का पदाधिकारी’

पिछले महीने नौ जनवरी को पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो

की टीम ने आरा से श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार

को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.

रिश्वत की रकम कन्या विवाह योजना की राशि देने की एवज में ली जा रही थी.

गिरफ्तार प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मूल रूप से

वैशाली के गरोल निवासी थे, जो वर्तमान में पटना के कंकड़बाग में परिवार के साथ रहते थे.

रिपोर्ट : नेहा गुप्ता

Recent Posts

Follow Us