Thursday, July 10, 2025

Related Posts

UP से बिहार लाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त, दो लक्जरी कार के साथ चालक गिरफ्तार

भोजपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद एक तरफ शराब तस्कर अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो दूसरी तरफ मद्य निषेध विभाग और पुलिस शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में भोजपुर में मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से दो लक्जरी कार में पटना लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक इनोवा कार में भारी मात्रा में शराब पटना ले जाई जा रही है।

यह भी पढ़ें – विक्रमशिला पुल पर ओवरटेक करने के दौरान दो बसों में आमने सामने टक्कर, करीब दो दर्जन…

सूचना के आधार पर बक्सर-पटना एनएच पर दौलतपुर ओवरब्रिज के समीप मद्य निषेध विभाग की टीम ने इनोवा कार को शराब समेत जब्त किया साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक क्रेटा कार से गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप करीब 500 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों चालकों की पहचान पटना के मनेर निवासी अंकुल कुमार और आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  विकसित बिहार की ओर मजबूत कदम, गंगा से लेकर गोरखपुर तक… बिहार में विकास की नई लहर

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट