संशोधित नटी-यूजी के रिजल्ट में भी कहकशां और मानव झारखंड टापर

संशोधित नटी-यूजी के रिजल्ट में भी कहकशां और मानव झारखंड टापर

रांची: झारखंड टापर –  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आखिरकार मेडिकल के स्नातक कोर्सों में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें न सिर्फ टापर्स की संख्या 61 से घटकर 17 पर आ गई है, बल्कि पात्रता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या भी 13.16 लाख से घटकर 13.15 लाख हो गई है।

टापर्स में अब दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद शीर्ष वरीयता पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के आयुष नौग्रेय हैं। इससे पहले मृदुल ने तीसरे और आयुष ने चौथे नंबर पर जगह बनाई थी। वहीं जमशेदपुर की कहकशां परवीन और रांची के मानव प्रियदर्शी 715 अंक लाकर झारखंड में पहले स्थान पर रहे। झारखंड टापर

झारखंड टापर –

पहले दोनों को 720 में 720 अंक मिले थे। संशोधित रिजल्ट में सामान्य श्रेणी का कटआफ अब न्यूनतम 164 अंक से घटकर 162 अंक पर आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक सवाल का गलत जवाब देने वाले 4.20 लाख छात्रों के पांच अंक कम कर दिए गए। इनमें जहां चार अंक सही जवाब के थे, वहीं एक अंक गलत जवाब देने का था। असर वैसे तो 4.20 लाख छात्रों पर पड़ा है, लेकिन ज्यादा असर 50 हजार से एक लाख तक की रैंकिंग में आने वाले 16 हजार छात्रों पर पड़ा है।

Share with family and friends: