भक्ति से गूंजा कैमूर : हरशू ब्रह्म महाराज जन्मोत्सव में उमड़ा जनसैलाब
कैमूर : जिले में माघ शुक्ल पक्ष नवमी के पावन अवसर पर भक्ति और आस्था के अद्भुत रंग में रंगा नजर आया, जहां श्री श्री 1008 महाराजाधिराज ब्राह्मण शिरोमणि श्री हरशू ब्रह्म महाराज का जन्मोत्सव इस वर्ष और भी भव्य रूप में मनाया गया।

हरशू ब्रह्म महाराज के जन्मोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
भगवानपुर चैनपुर और भभुआ क्षेत्र में सुबह से ही भक्तिमय माहौल बना रहा जहाँ ढोल-नगाड़ों, सजे रथों और जयकारों के बीच भगवानपुर से भभुआ नगर होते हुए चैनपुर स्थित बाबा हरशू ब्रह्मदेव मंदिर पहुंची। रास्ते में श्रद्धालुओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

कई राज्यों से संत और धर्माचार्य हुये शामिल
हरशू वंशिय परिवार के आयोजक आकाश पांडेय एवं प्रकाश पांडेय ने बताया की इस विशाल शोभायात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से संत, धर्माचार्य और अभिनेता सह गायक अंकुश राजा सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। वहीं भजन संध्या में कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद
हरशू ब्रह्म धाम में विशेष पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और आकर्षक धार्मिक झांकियों का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। एक श्रद्धालु द्वारा बाबा को चांदी का भव्य मुकुट भी अर्पित किया गया, जो श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना रहा।
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा इलाका
पूरा इलाका “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंजता रहा और यह जन्मोत्सव भक्ति, परंपरा और सामाजिक एकता का बड़ा संदेश देकर संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था मे पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।
ये भी पढ़े : बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, PM, गृह मंत्री व CM ने जताया दुख
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


