Kaimur Police ने चोरी की 3 बाइक के साथ 3 चोर को दबोचा

Kaimur Police

कैमूर: कैमूर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार चोरों ने अपनी पहचान भभुआ गांव में महिला निवासी रंजीत कुमार, भभुआ वार्ड नंबर 2 निवासी पवन पटेल उर्फ़ प्रशांत और सोनहन थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी आकाश कुमार यादव के रूप में बताया।

मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है। मोबाइल नंबर चोरी की बढ़ती घटनाओं को देख कर पुलिस ने एक टीम गठित की और कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक शॉपिंग मॉल के स्टाफ माहेश्वरी मिश्रा जब अपनी ड्यूटी खत्म कर बाहर निकले तो एक युवक उनका मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे थे तब उन्होंने हल्ला किया।

हल्ला के बाद आसपास के लोगों ने चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि शहर के भभुआ शहर के एकता चौक की तरफ से दो युवक बाइक चोरी कर चैनपुर की तरफ भाग रहे हैं। पुलिस पहले से ही वाहन जांच कर रही थी तभी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Naubatpur में जमीन देखने गए चाचा भतीजा डूबे आहर में, दोनों की मौत

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Kaimur Police Kaimur Police

Kaimur Police

Share with family and friends: