Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।
Kairo : ग्रामीणों में भारी आक्रोश
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द खर्ता पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि अवैध बालू उठाव के कारण ही पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत है।
Highlights
 
 
 



 
