विधानसभा चुनाव: हजारीबाग में कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए की सभा, दिया ये आश्वासन

विधानसभा चुनाव

हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर है। आज जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। मंच से कल्पना सोरेन ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर खासकर मंईयां सम्मान योजना को लेकर लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस योजना की राशि को और बढ़ायी जाएगी।

हजारीबाग में कल्पना सोरेन की सभा

साथी ही उन्होंने हेमंत सोरेन के 5 महीने की जाल को भी लोगों के समक्ष रखा तथा जनसभा में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि कैसे 2 साल कोरोना में काम करने का मौका नहीं मिला और उसके बाद 5 महीने के लिए राज्य के मुखिया को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि झारखंड निर्माण के बाद किस पार्टी की सबसे ज्यादा सरकार रही है।

वहीं जनसभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। उनकी सभा समाप्ति के बाद कांग्रेस एवं महागठबंधन कार्यकर्ता काफी खुश दिखे। कल्पना सोरेन ने उनमें एक नयी ऊर्जा का संचार किया।

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी एवं काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। काउंटिंग के साथ ही विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।

Share with family and friends: