औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना कसमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बड़ा बेटा ने अपने ही पिता को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से परिजनों और गांव में कोहराम सी मच गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मदनपुर के डीएसपी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : दहेज के खातिर विवाहिता की पति ने गला घोटकर की हत्या…
यह भी देखें :
रुपेश कुमार की रिपोर्ट