Monday, August 4, 2025

Related Posts

बिहार विधानसभा चुनाव में होगी Kanhaiya की एंट्री, राजद की बढ़ सकती है…

पटना: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और अभी से सभी दल पूरी तैयारी में जुट गई है। बिहरा विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में अभी भी सब कुछ ठीक ठाक नहीं दिख रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार में महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर अक्सर वाद विवाद सामने आते रहता है। एक बार फिर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक ऐसा बयान दिया है कि इससे राजद और तेजस्वी यादव की टेंसन बढ़ सकती है। दरअसल पप्पू यादव बार बार कहते हुए दिखाई देते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए।

WJAI के बिहार कमिटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, लिट्टी चोखा के साथ ही…

इसके साथ ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार (Kanhaiya) की भूमिका को लेकर भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हम कन्हैया कुमार के साथ मिल कर पार्टी को मजबूत करेंगे।

Kanhaiya भी लड़ सकते हैं बिहार चुनाव

राजनीतिक महकमे से एक सूचना आ रही है कि कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। अगर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कन्हैया (Kanhaiya) को मैदान में उतारा तो यह राजद के लिए टेंशन का विषय हो सकता है। राजद नहीं चाहती है कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya) बिहार की राजनीति में रहें क्योंकि कन्हैया कुमार की बिहार में एंट्री के साथ ही तेजस्वी यादव की छवि पर कन्हैया कुमार के भारी पड़ने का डर रहता है। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार की क्या भूमिका होगी यह तो आने वाले समय में साफ होगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Darbhanga में कीचड़ भरे तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, किसानों के साथ समझी मखाना उत्पादन की प्रक्रिया

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe