अद्भुत फैशन शो की गवाह बनी काशी, दिव्यांगजनों ने कैट वॉक से बिखेरा जलवा

वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो के प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।

डिजिटल डेस्क : अद्भुत फैशन शो की गवाह बनी काशी, दिव्यांगजनों ने कैट वॉक से बिखेरा जलवा। रविवार की शाम काशी में अद्भुत फैशन शो हुआ। इसमें दिव्यांगजनों ने कैट वॉक किया और अपना जलवा बिखेरा तो सभी दांतो तले उंगलियां दबाएं उन्हें एकटक निहारते ही रहे।

मौका था बाबतपुर स्थित बनारस किला में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो का। इसका आयोजन अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी द्वारा साझे संयोजकत्व में किया गया था। इस फैशन शो में बतौर मुख्य अतिथि  इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक पहुंचीं एवं प्रतिभागियों का जमकर हौसला बढ़ाया।

राजेश और डॉ. दीप्ति ने जीते अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो में खिताब…

वाराणसी में संपन्न हुए इस अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो में पूरे देश से लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया अपना अदा और अंदाज का जलवा बिखेरा।  इस फैशन शो में बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला व पुरुष ने फैंसी ड्रेस में कैट वाक् किया।  इसे देखकर दीर्घा में मौजूद दर्शक न केवल अचंभित रहे बल्कि तालियों की गडगडाहट से उनका उत्साहवर्धन व समर्थन किया।

इस फैशन शो 2024 में पुरुषों के वर्ग में राजेश जी ग्वालियर ने खिताब जीता जबकि महिलाओं के वर्ग में यह ताज डॉ दीप्ति भटनागर को मिला। निर्णायक मंडल में बनारस सहित उत्तर प्रदेश की मिस इंडिया मिसेज बनारस शामिल रहीं। इनमें श्वेता तिवारी, प्रज्ञा पांडे, दीपा मुखर्जी, नेहा सिंह और पूजा सिंह शामिल रहीं।

वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो के प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।
वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो के प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।

सुमेधा पाठक बोलीं – दिव्यांगजनों में सामान्यजनों से बेहतर प्रदर्शन करने की है क्षमता…

फैशन शो के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही प्रतिभागियों के प्रदर्शन की खुलेमन से तारीफ करते हुए मुख्य अतिथि इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक ने कहा कि – ‘दिव्यांगजनों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में सामान्यजनों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं’

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी कृपानंद जी महाराज ने कहा कि – ‘भारत में दिव्यांग जनों का एक सशक्त इतिहास रहा है’।

इस अवसर पर दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि – ‘…देश के संसाधनों पर पहला हक दिव्यांगजनों का है।  यदि उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो वे देश के उन्नति में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं’।

वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो के प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।
वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो के प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल के सदस्य।

काशी के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो में समाज के विभिन्न तबके की रही बढ़-चढ़कर भागीदारी…

काशी में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो में न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वांचल और प्रदेश के साथ ही पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से सभी तबके लोगों की भागीदारी देखते ही बनी।

कार्यक्रम में किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन, समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसायटी, जन विकास समिति, नव वाणी, हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो।
वाराणसी के बाबतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन फैशन शो।

कार्यक्रम में अशोक चौरसिया, सुमित सिंह, अरविंद चक्रवाल, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया,  प्रो मंगला कपूर,  रोटरी क्लब के अजय दुबे, इंदु दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय,  प्रदीप सोनी, डॉ मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे। फैशन शो का का संचालन डॉ सुनीता तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन आर्या दीपा मिश्रा ने किया।

Share with family and friends: