सोशल मीडिया में MET GALA 2024 की धूम मची है. चारों तरफ मेट गाला इवेंट की तस्वीरें छाई हुई है. बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट भी मेट गाला इवेंट में दूसरी बार शामिल हुई हैं. आलिया बीते साल 2023 में पहली बार मेट गाला में शिरकत की थी. आलिया भट्ट के मेट गाला लुक की सबसे खास बात ये रही की इस इवेंट के लिए आलिया ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी.
आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 के लिए भारत के सुप्रसिद्ध डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी पहनी. साड़ी में बेहद बारीक नक्काशी की गई है. आलिया ने बताया कि इस साड़ी को बनाने में 163 लोगों की लगभग 2 हजार घंटों की मेहनत लगी है.
आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक लिया. उन्होंने कान में झुमके और मांग टीका भी पहना है.