पटना : कटिहार गोलीकांड को लेकर बिहार की राजनीतिक सियासत गर्म हो गई है। बता दें कि बीजेपी लगातार सवाल कर रही है कि क्या प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज और गोली खाना पड़ेगा कैसी लोकतंत्र है। जिसको लेकर जदयू के पूर्व मंत्री व वर्तमान में एमएलसी नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी तो सिर्फ झूठ की राजनीति करती है।
कटिहार गोलीकांड
वहीं कटिहार गोलीकांड पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रदर्शन को हिंसा में बदलने की प्रयास किया गया। तब पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है और गोलीबारी हुई है। वहीं आगे कहा कि जिनके परिवार की मौत हुई है उनके प्रति है हमारी विनम्र नमन है। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि किस कारण मौत हुई है पुलिस अपनी जांच कर रही है।
https://22scope.com/first-job-now-the-government-is-shooting-those-who-ask-for-electricity/
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights