Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

कटिहार पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा, कई थानों में दर्ज हैं मामले…

क़टिहार: कटिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी मामले के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों चोरों की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है क्योंकि इनके विरुद्ध कटिहार के बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा समेत कई अन्य थानों में कई मामले दर्ज थे। मामले में कटिहार के एसपी ने बताया कि बीते 1 जुलाई को बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी परमजीत सिंह उर्फ़ परविंदर सिंह अपने बच्चे के नामांकन के लिए राजस्थान गये थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर करीब साढ़े चार लाख रूपये नकद और 16 भर सोने और चांदी के जेवरों की चोरी कर ली थी।

यह भी पढ़ें – पहले नौकरी के लिए लिए 20 लाख फिर कर दिया कांड, परिजनों ने दर्ज कराया मामला…

उनके वापस आने के बाद उन्होंने बरारी थाना में चोरी के मामले की शिकायत की। इस मामले में सीसीटीवी फूटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने संजय यादव उर्फ़ फुचवा और मो जुल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की और अपने साथियों के बारे में भी बताया जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोनारपट्टी गांव से विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी की गई नकद और आभूषण समेत अन्य चीजें बरामद की।फ़िलहाल पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   वाहन जांच के दौरान दंपत्ति के साथ बदसुलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज….

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe