Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update : जहरीली गैस का खतरा बढ़ा, मुख्य सड़क तक पहुंचा प्रकोप, जल्द होगा विस्थापन

धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस का खतरा बढ़ा. गैस रिसाव से दो मौतें और 50 लोग बीमार. प्रशासन ने क्षेत्र को खतरे में बताकर विस्थापन की तैयारी शुरू की।


Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update धनबाद: केंदुआडीह में जहरीली गैस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। चौथे दिन भी लगातार गैस रिसाव जारी है और हालात धीरे-धीरे गंभीर होते जा रहे हैं। अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि धनबाद-रांची मुख्य सड़क तक खतरे की जद में आ गई है।

प्रशासन और कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि गैस का प्रभाव आने वाले समय में और बढ़ सकता है, इसलिए इस क्षेत्र में रहना अब सुरक्षित नहीं है।


Key Highlights

  • केंदुआडीह में चौथे दिन भी जहरीली गैस का रिसाव जारी

  • अब रांची-धनबाद मुख्य सड़क भी खतरे की जद में

  • दो महिलाओं की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार, 10 हजार प्रभावित

  • कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक बोले: स्थिति और खराब होगी

  • प्रशासन जल्द विस्थापन योजना पर करेगा कार्रवाई


Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update :अब तक दो मौतें, 50 लोग बीमार

गैस रिसाव की वजह से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग बीमार हैं। अनुमान है कि इस घटना से करीब 10 हजार लोग प्रभावित हो चुके हैं। कई लोगों में सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और बेहोशी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update :कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक का बयान

धनबाद पहुंचे कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक ने प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया और बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ कहा:“यह स्थिति समय के साथ और गंभीर हो सकती है। इस इलाके में रहना सुरक्षित नहीं है। समाधान केवल विस्थापन है।”


Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update :उपायुक्त बोले मुख्य सड़क तक खतरा पहुंचा

धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि गैस का प्रसार लगातार बढ़ रहा है और अब मुख्य सड़क भी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन जल्द ही विस्थापन के लिए कैंप लगाएगा।“लोगों की मांगें और चिंताएं समझकर स्वेच्छा से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी की जा रही है।”


Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update :अधिकारियों का सतत निरीक्षण जारी

प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन तैनात है। फिलहाल राहत और निगरानी कार्य जारी है और लोगों से घरों में रुकने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img