Khan Sir पहुंचे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मिलने, कहा…

Khan Sir

पटना: राजधानी पटना में पिछले 10 दिनों से बीपीएससी के अभ्यर्थी बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हुए हैं। धरना में शामिल अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण रूप से रद्द कर दुबारा ली जाए। अभ्यर्थियों की इस मांग में विपक्ष के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया है और सरकार से मांग कर रहा है कि बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग सरकार मान ले और परीक्षा रद्द कर दुबारा से परीक्षा आयोजित करे।

अभ्यर्थियों के धरना में नबिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर मिलने भी पहुंचे और अभ्यर्थियों के धरना को सही ठहराया। गुरुवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे और अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा कि अब अगर अभ्यर्थी विरोध मार्च करेंगे तो उसमें सबसे आगे मैं चलूँगा।

शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थी एक बार फिर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने की योजना बना रहे हैं लेकिन इससे पहले चर्चित गुरु खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान खान सर ने कहा कि ‘ये बच्चे कल अधिकारी बनेंगे। ये आपके सीनियर होंगे, इसलिए इनके ऊपर लाठी चलाने से पहले सोच जरूर लीजिएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    1 January तक राज्य में नहीं होगा राजकीय समारोह, मुख्य सचिव ने..

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Khan Sir Khan Sir Khan Sir
Khan Sir
Share with family and friends: