होली को लेकर भागलपुर में निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा, भक्ति रंग में सराबोर दिखे श्रद्धालु

होली को लेकर भागलपुर में निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा, भक्ति रंग में सराबोर दिखे श्रद्धालु

भागलपुर: होली का पर्व नजदीक आते ही अब होली शुरू हो गई है। भागलपुर में सुल्तानगंज मारवाड़ी युवा मंच ने होली महोत्सव को लेकर खाटू श्याम निशान यात्रा निकाला। भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर एक गाड़ी के ऊपर रख कर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्ति गीतों पर झूमते हुए यात्रा निकाली। खाटू श्याम निशान यात्रा ध्वजागली में स्थित श्याम मंदिर से निकाली गई जो कि खाटू श्याम मंदिर तक पहुंची।

ये भी पढ़ें: इस महीने कई दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के फोटो पर फूल माला भी चढ़ाया और भक्ति और होली के रंग में रंगे दिखे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा कि हम लोग पहले श्याम जी को पहले होली खिला कर और फिर हमलोग भी होली मनाएंगे। इस दौरान अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लोगों से होली का पर्व शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि खाटू श्याम निशान यात्रा पिछले 12 वर्षो से निकाली जाती है।

Share with family and friends: