Gumla : गुमला जिला आदिवासी बहुल व पिछड़ा इलाका के रूप में जाना जाता है व हमारे जिले को राज्य में खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है। यह जिला नक्सल प्रभावित व पिछड़ा इलाका होने के बावजूद यहां के लोगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसे समय-समय पर यहां के लोगों ने चरितार्थ करके भी दिखाया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
Khelo India Youth Games 2025 : 21.54 सेकंड में पूरा किया 200 मीटर दौड़
इसी कड़ी में गुमला के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ा है। गुमला जिले के सिसई प्रखंड के सकरोली, महुवाडीपा गांव के लाल साकेत मिंज ने इतिहास रचते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-बिहार 2025 में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए U-18 बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में 21.54 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया है, जिससे परिवार एवं पूरे जिले के खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Simdega Crime : ब्राउन शुगर का नशा ही कुछ ऐसा है! नशे की तस्करी करते दो तस्कर धराए…

यह उपलब्धि न केवल साकेत की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि पूरे गुमला जिले एवं झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। साकेत की यह उपलब्धि अन्य नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
ये भी पढ़ें- Simdega Murder : गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
पिता नहीं है, माता चलाती है किराने की दुकान
वहीं बताते चलें कि साकेत के पिता नहीं है और गांव स्थित घर में ही छोटा-मोटा किराना दुकान है जिसे उसकी मां उर्मिला देवी चलाती है और उसी से साकेत का घर परिवार किसी तरह चलता है। लेकिन साकेत ने हिम्मत नहीं हारी। विषम परिस्थितियों के बावजूद, साकेत ने पांच वर्षों तक बेसिक ट्रेनिंग डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, महुवाडीपा प्रशिक्षण केंद्र में नियमित अभ्यास कर उत्कृष्टता हासिल की। प्रतिभा की धनी साकेत का चयन वर्ष 2022 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), रांची में हुआ। कोच विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयारी करते हुए यह सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : लोगों का जीना हुआ मुश्किल, डंपिंग यार्ड की आग बनी जानलेवा…
बाल कृष्णा प्लस टू हाई स्कूल रांची में इंटर आर्ट्स का छात्र है साकेत
साकेत ने बताया कि वह बाल कृष्णा प्लस टू हाई स्कूल रांची में इंटर आर्ट्स का छात्र है। इस बार उसने 12वीं का एग्जाम दिया। पढ़ाई के साथ-साथ दौड़ की भी सुबह और शाम दोनों टाइम तैयारी करता था। सुबह में 6:00 से 9:00 बजे तक और शाम में 4:00 से 6:00/6:30 तक रोज़ाना तैयारी करता था।
ये भी पढ़ें- Giridih Suicide : फांसी के फंदे के सहारे झूलकर युवती ने दे दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस…
साकेत ने अपनी इस सफलता का श्रेय मैं अपनी माता के साथ साथ मेरे पूर्व कोच संदीप कुमार एवं वर्तमान कोच विनोद कुमार सिंह एवं अन्य अपने गुरुजनों एवं दोस्तों को दिया है जिन्होने हमेशा अच्छे से मार्गदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं खेलो इंडिया, गुमला के कोच महावीर राम लोहरा, थाना प्रभारी सिसई संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी रोहित शर्मा ने साकेत मिंज के इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अमित राज की रिपोर्ट–
Highlights