Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Khelo India Youth Games : बिहार की बेटी का कमाल, शॉटपुट में अलका को मिला Gold

पटना : बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 चल रहा है। खेलो यूथ गेम्स का सातवां संस्करण का 9वां दिन है। जिसकी शुरुआत चार मई को हुई थी। इस गेम्स में अभी तक बिहार का प्रदर्शन ठीक है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को चौथा स्वर्ण पदक मिला है। मेजबान बिहार के लिए सोमवार का दिन खास रहा जब अल्का सिंह ने अंडर-18 शॉटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता है। अलका की इस उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया। बिहार की बेटी अलका पर सबको गर्व है।

Khelo India Youth Games : बिहार की बेटी का कमाल, शॉटपुट में अलका को मिला Gold

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पहला दिन था

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पहला दिन था। शुरुआत शानदार रही। चार मीट रिकॉर्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए। तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था। वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकॉर्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया।

यह भी देखें :

उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में नया मीट रिकॉर्ड बनाया

उधर, उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था। शाम के कार्यक्रम में दो और रिकॉर्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बनाया।

यह भी पढ़े : 6 World Record बनाने वाली अस्मिता एथलीट खोलना चाहती हैं हिमाचल के लिए खाता, खेलो इंडिया में…