Desk. खबर यूपी के प्रयागराज से है। यहां किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने का आरोप आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी उनसे सवाल करती थीं। बता दें कि ममता कुलकर्णी हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गई थी। हालांकि बाद में उन्हें हटा दिया गया था।
जानकारी के अनुसार, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने के लिए आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे। हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि उन पर हमला प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में हुआ है।