अपने आदेश से पीछे हटे ! केके पाठक ने लिखा- जातीय गणना में शिक्षकों की लें ड्यूटी

पटना : गैर शिक्षण कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने के अपने पुराने आदेश से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पलट गए हैं। उन्होंने जाति गणना में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

इस पत्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने लिखा है कि बिहार मे फिर से जातीय गणना शुरू हो रही है। आपसे अनुरोध है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते समय इस समय ध्यान रखें कि कोई भी विद्यालय पूरी तरह से शिक्षक विहीन न हो जाए। शिक्षकों को सिर्फ जातीय गणना के कार्य में लगाया जाए। इनसे अन्य कोई प्रशासनिक कार्य नहीं ली जाए।

https://22scope.com/kk-pathak-issued-order-banning-salary-of-ias-officer/

Share with family and friends: