कटिहार : एनसीपी (अजीत पवार गुट) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा और एनसीपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी कटिहार पहुंचे। जहां उनका कटिहार के जिला अतिथि गृह में एनसीपी के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने कहा कि शनिवार को पूर्णिया में एनसीपी के राज्य कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई थी, जो पूरी तरह सफल रहा।
उन्होंने कहा कि अजित दादा पवार और प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में देश के अंदर अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए बिहार का दौरा कर रहे हैं। खासकर कटिहार एनसीपी का गढ़ रहा है, इसलिए वो दौरे पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी एनडीए के साथ है। इसलिए वो कटिहार लोकसभा से अपने दावेदारी कर सकते हैं।
इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी की दावेदारी मजबूत है। साथ ही साथ बिहार में विधानसभा चुनाव चुनाव में भी अपनी दावेदारी मजबूती से रखेगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में उनका कार्यक्रम काफी सफल रहा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अरशद अख्तर, प्रदेश सचिव तसनीम आलम, प्रदेश सचिव फिरोज आलम, मनोज यादव, कुंदन यादव और विकाश यादव कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तौकिर रजा की रिपोर्ट