रांची. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक और मामला दर्ज हुआ है। ईडी के समन का अनुपालन नहीं करने को लेकर ईडी ने रांची के CJM कोर्ट में यह मामला दर्ज करवाया है। वहीं इस मामले पर आज CJM कोर्ट में आज सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले को लेकर दिल्ली सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला दिया। बता दें कि, जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के सात समन को नजरअंदाज किया था। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री आवास में जकर हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। फिर 30 जनवरी को ईडी ने लंबी पूछताछ कर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जेल में है।