रांची. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष कोर्ट ने हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की याचिका को खारिज करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इस पर सीएम हेमंत सोरेन बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई है, लेकिन मेरा सवाल यही रहेगा कि हेमंत सोरेन के 5 महीने कौन वापस करेगा।
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर बोले सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया गया। परिवार के ऊपर लांछन लगाया गया। मेरे कीमती वक्त को इन लोगों ने बर्बाद किया। राज्य के अलग-अलग कोने से लोग अपनी जरूरत के तहत मुझसे मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो कीमती वक्त जाया नहीं होता तो आज अनगिनत समस्याओं का समाधान हो चुका होता।
उन्होंने कहा कि न्यायालय सर्वोपरि है और लोकतंत्र का वह स्तंभ है, जहां अंधकार नहीं होता। कुछ समूह ऐसे हैं, जो न्यायालय के समय को भी बर्बाद करते हैं और बेवजह समाज में काम करने वाले लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़ों की आवाज को बंद करने की साजिश रची जाती है और शक्तियों का दुरुपयोग होता है।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से यह बातें साबित हो गई। सत्य की जीत हुई है, लेकिन मेरा सवाल यही रहेगा कि हेमंत सोरेन के 5 महीने कौन वापस करेगा।
Highlights
