जमशेदपुर : डोरंडा कोषागार मामले पर लालू प्रसाद यादव के दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव पर पशुपालन घोटाले पर दोषी करार दिया है. सीबीआई से जांच की सभी को उम्मीद थी. 4 मामले में उनको सजा हो चुकी है. अब पांचवें मामले पर भी सजा होगी. 21 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा. यह कोई नई एवं आश्चर्य की बात नहीं है.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कुछ गलतियां की जिनकी उनको सजा मिल रही है. उसके बाद में कुछ ऐसे मुख्यमंत्री हुए जो गलतियां पर गलतियां किये, उसकी सजा देने के मामले पर जांच की जा रही है. जिसमें कुछ देरी हो रही है. जांच होने के बाद भी कार्यवाही में देरी हो रही है. दो तरह का पैमाना नहीं होना चाहिए. जो कोई आज खुश होंगे कि लालू प्रसाद यादव को पांचवीं बार सजा मिल रही है तो वह अपने गिरेबान में भी झांक लें. बता दें कि डोरंडा कोषागार मामले पर सीबीआई की विशेष कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. 21 फरवरी को अदालत सजा का ऐलान किया है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी