जानिए मिशन 2024 में सूर्य सिंह बेसरा जयराम महतो को साथ आने का क्यों दे रहे हैं आमंत्रण!

धनबादः घाटशिला के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा सोमवार को धनबाद पहुंचे. जहां झारखंड ख़ातियानी मोर्चा के बैनर ठाले उन्होंने झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान को एक मंच पर लाते हुए साझा घोषणा पत्र जारी किया. मीडिया से बात करते हुए बेसरा ने बताया कि आगामी 2024 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है. उनकी पूरी टीम झारखंड में एक समान विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर लेकर आएगी.

झारखंड की स्थानीय नीति, नियोजन नीति, पेसा कानून,वन नीति समेत तमाम झारखंडी हित की मुद्दों पर एक ड्राफ्टिंग तैयार करेगी और उसमें तमाम बुद्धिजीवियों का सहयोग लिया जाएगा. ड्राफ्ट को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत तमाम जगहों पर भेज कर झारखंड के हित के लिए सुझाव पेश किया जाएगा. साथ ही आने वाले चुनाव में समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर चुनाव में उतरेंगे ताकि आम जनता भाजपा और JMM गठबंधन का साथ छोड़कर तीसरे विकल्प को सत्ता में लाएं ताकि झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सके.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: