Koderma Crime : तस्करी का ऐसा तरीका कि देखकर आप भी हो जाएंगे भौचक्के, अफीम के साथ एक गिरफ्तार…

Koderma Crime : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस (RPF) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कोडरमा आरपीएफ की सक्रियता के कारण एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को… 

Koderma Crime : कोडरमा जंक्शन में भंडाफोड़
Koderma Crime : कोडरमा जंक्शन में भंडाफोड़

घटना शनिवार की है जब ट्रेन संख्या 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर रुकी। नियमित जांच के तहत आरपीएफ के जवान ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए और सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान कोडरमा से गझण्डी स्टेशन के बीच एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जैकेट पहने वह व्यक्ति असामान्य रूप से घबराया हुआ लग रहा था। जब जवानों ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की, तो वह जवाब देने में हिचकिचाने लगा। संदेह होने पर उसके जैकेट की तलाशी ली गई, जिसमें उसके शरीर से टेप की सहायता से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Giridih : बिरनी में गिरा आसमानी कहर: वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर… 

आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कोडरमा आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां दंडाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत तलाशी ली गई। इस दौरान दो प्लास्टिक पैकेटों में टेप से लिपटे हुए कुल 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान झारखंड के चतरा जिले निवासी अशेश्वर राम के रूप में की है।

Koderma Crime : कपड़े के अंदर ऐसे की जा रही थी तस्करी
Koderma Crime : कपड़े के अंदर ऐसे की जा रही थी तस्करी

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे… 

आरपीएफ कमांडर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस नेटवर्क का हिस्सा है और इस मादक पदार्थ को कहां और किसे पहुंचाना था। इसके लिए रेल पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : नकली विदेशी शराब का बड़ा खुलासा, खड़े ट्रक से शराब का जखीरा बरामद… 

यह कार्रवाई रेल पुलिस की सजगता और नियमित सुरक्षा जांच का नतीजा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रेलवे को मादक पदार्थों की तस्करी का जरिया बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोडरमा आरपीएफ की इस कार्रवाई की व्यापक सराहना हो रही है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग…