RJD में शामिल हुए कोइरी एकता मंच के संस्थापक सतीश कुमार

RJD में शामिल हुए कोइरी एकता मंच के संस्थापक सतीश कुमार

पटना : कोइरी एकता मंच के संस्थापक व पूर्व विधायक सतीश कुमार कुर्मी ने राजद की सदस्यता की ग्रहण की। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा और प्रवक्ता एजाज अहमद ने सदस्यता दिलाई। मनोज झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार खुद नहीं आ रहे हैं उन्हें लाया जा रहा है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उन्हें बिहार आने पर मजबूर कर रहे हैं। पीएम मोदी पहले कितनी बार आ चुके हैं। अभी बिहार में उन्हें वोट की चिंता है इसलिए आ रहे हैं।

मनोज झा ने कहा कि धार्मिक विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातें कर रहे हैं जबकि कोर्ट से फैसला उन विषयों पर आता है। मोदी चुनाव में मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर पर क्यों करने की सोच रहे हैं। नौकरी की बात प्रधानमंत्री क्यों नहीं करते हैं। 17 साल में बिहार में इतनी बड़ी नौकरी क्यों नहीं हुई। 17 महीने में तेजस्वी रहे तो बिहार के युवाओं को इतनी बड़ी नौकरी कैसे हुई। मुंगेर लोकसभा सीट प्रत्याशी अनीता देवी ने ललन सिंह पर आरोप लगाया। ललन सिंह पॉलिटिकल क्रिमिनल है अपराधी और षड्यंत्रकारी हैं। अपने विरोधी राजनीतिक दल के नेताओं को गलत मुकदमों में फंसाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े : मधेपुरा में बोले राजद नेता, मोदी समाधान नहीं, हैं समस्या

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: