Kolebira : अवैध पत्थर के उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान

kolebira अवैध पत्थर के उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान

Kolebira : खनन विभाग सिमडेगा के द्वारा अवैध पत्थर के उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अघरमा पंचायत के टांगरटोली गांव के समीप एक ट्रैक्टर पर लदा लगभग 100 घनफीट पत्थर बोल्डर को पकड़ा गया.

पत्थर खनिज को अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के दूसरी जगह भेजा जा रहा था.खनन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया गया कि सूचना मिली थी टांगरटोली गांव के आसपास अवैध पत्थर उत्खनन हो रही है.

22Scope News

सूचना के आलोक में खनन विभाग की टीम जैसे ही टाँगरटोली गांव के पास पहुंची, ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया.आसपास के ग्रामीणों से पता करने पर उन्होंने बताने से इनकार किया वही ट्रैक्टर में नंबर प्लेट लगा हुआ नही था.

ट्रैक्टर को जप्त करते हुए थाने लाकर थाना को सुपुर्द करते हुए .कोलेबिरा थाना में इस संबंध में खान एव खनिज अधिनियम 1957 के द्वारा 4 एव 21 झारखण लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 यथा संभोधित नियम 4 एवं 54. एवं 2017 के नियम 7 एव 9,11 के साथ अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया मोके पर माइनिंग इंस्पेक्टर विश्वनाथ उरांव मौजूद थे.

kolebira
Share with family and friends: