कोसी रेंज DIG ने किया High-Tech सुविधा से लैस जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

कोसी रेंज DIG ने किया हाईटेक सुविधा से लैस जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस हाईटेक हो रही है। क्विक एक्शन के लिए अत्याधुनिक जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ हुआ। दरअसल, मधेपुरा पुलिस आम लोगों की सुविधा और किसी तरह की आपराधिक घटनाओं को तत्काल निपटने के लिए धीरे-धीरे हाईटेक हो रही है। जिले में अब 24 घंटे पुलिस नियंत्रण कक्ष काम करेगा। मधेपुरा सदर थाना परिसर स्थित नए भवन में आज पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह की उपस्थिति में डीआइजी मनोज कुमार ने अत्याधुनिक जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया। शुभारंभ के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष फंक्शनल हो गया है।

वहीं इस मौके पर डीआइजी मनोज कुमार ने बताया कि आज से जिला नियंत्रण कक्ष काम करने लगा है। नियंत्रण कक्ष से ई-मेल, बेसिक फोन, मोबाइल और इंटरनेट मीडिया सहित अन्य पर नियंत्रण रहेगा। इससे पुलिस को कार्य करने में आसानी होगी। प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। वायरलेस वेहतर और विश्वसनीय सोर्स है, उसे आज से संगठित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ सहित सभी पुलिस पदधिकारी एवं थाना भी वायरलेस से जुड़ गया है। ट्रैफिक हो या पुलिस का कोई अन्य विभाग हो सभी का कार्य नियंत्रण कक्ष से प्रारंभ होगा।

यह भी देखें :

डीआइजी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का लैंडलाइन फोन और मोबाइल फोन के जरिए काल कर अथवा ई-मेल आदि से किसी प्रकार की शिकायत नियंत्रण कक्ष को मिलेगा। उसे लाग बुक में अंकित करते हुए उसी सूचना पर पुलिस पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई शुरू करेंगे। सभी तरह की कारवाई अब नियंत्रण कक्ष से संचालित होगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेद्र भारती, मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन, ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा, प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : कानून के रखवाले ने ही शराबबंदी का उड़ाया मजाक, नशे में धुत दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: