राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री को कोयलांचल व कोल्हान ने किया नमन

धनबाद में खादी की खरीदारी पर विशेष छूट

धनबाद/जमशेदपुर/बेरमो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कोयलांचल और कोल्हान के लोगों ने नमन किया. मौके पर धनबाद के सिटी सेंटर स्थित बापू की आदमकद प्रतिमा, गांधी सेवा सदन एवं खादी भंडार में उपायुक्त संदीप सिंह, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारियों, डीडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीओ, एएसपी ने माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित की.

मौके पर खादी भंडार के द्वारा खादी की खरीदारी पर विशेष छूट की भी घोषणा की है. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त, विधायक एवं पूर्व मंत्री ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि अहिंसा एवं स्वदेशी की भावना जो बापू ने हमारे लिए जगाई थी वह आज भी अनुकरणीय है. सही मायने में स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता महात्मा गांधी ही थे. उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर हम अपने देश को वैभव के शिखर पर पहुंचा सकते हैं.

खादी उत्पादों का करें खरीदारी

जमशेदपुर : जमशेदपुर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आमजन को आह्वान किया गया कि वोकल फॉर लोकल के तहत खादी उत्पादों का अधिक से अधिक खरीदारी करें ताकि वह पैसा कारीगरों तक पहुंचे. नहीं तो मल्टीनेशनल कंपनियां पैसे के दोहन कर विदेश ले जाती है. इसी के तहत आज भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. खादी उद्योग की दुकान पर जाकर खरीदारी कर आमजन को खरीदारी के लिए प्रेरित किया.

गांधी के सपनों का भारत बना रहे हैं पीएम मोदी- बीजेपी

साहेबगंज : बरहरवा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भाजपा बहरवा मंडल के मंडल अध्यक्ष उत्तम भगत के नेतृत्व में मनाई गई। अतिथियों ने भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री वीरेंद्र यादव शामिल हुए. यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी के सपनों का भारत को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चला रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. गांधी जी के 125वीं जयंती को भाजपा पूरे देश में पंचायत स्तर पर धूमधाम के साथ कार्यक्रम मना रही है. कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मंजू देवी, बहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह उर्फ पांचू सिंह, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सलक्कू सोरेन, जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी, जिला मंत्री ललिता पासवान, प्रखंड महामंत्री रविंद्र भगत, अमित भारती, रामकुमार वर्मा, प्रदीप भगत, सुशील मिश्रा, जवाहर भगत, मंजू देवी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सफाई अभियान चलाकर गांधी व शास्त्री को किया याद

बेरमो : बेरमो के चंद्रपुरा पहाड़ी पर स्थित माता कमला मंदिर पूजा कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर जंगल, झाड़ियों की साफ-सफाई कर श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि 2014 को भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान का प्रारंभ किया गया था. जिसका उद्देश्य बाबू के सपनों का साकार करना है. इसी अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रपुरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार महतो, जिला परिषद नीतू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी नामांकन, नामांकन से पहले भगवान बिरसा, महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =