धनबादः झारखंड के पितामह, सह झारखंड के लिए युवाओं में क्रांति लाने वाले और उठो, पढ़ो और लड़ो का नारा देने वाले स्व. विनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर झामुमो ने श्रद्धांजलि दी. धनबाद स्टेशन के निकट लगे विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर झामुमो के कार्यकर्याओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
मौके पर टुंडी विधायक मथुरा महतो समेत जेएमएम के जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे. वहीं मौके पर टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो ने लोगों को जागरूक किया. जीने की राह दिखाई. शिक्षा का महत्व बतलाया. आज हम सबको उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल