सब जूनियर कॉमनवेल्थ में नाम रोशन कर पटना पहुंची कृति राज सिंह

वेटलिफ्टर कृतिराज सिंह का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

बिहार की बेटी ने जीता 6 गोल्ड मेडल, सीएम नीतीश ने दी बधाई

पटना : बिहार की खिलाड़ी कृतिराज सिंह ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की

वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में छह स्वर्ण पदक हासिल की है. न्यूजीलैंड से पटना पहुंचने पर कृति का

स्वागत पटना एयरपोर्ट पर धूमधाम से किया गया.

कृति के स्वागत के लिए उनके घरवालों के साथ बहुत संख्या में खेलप्रेमी भी पहुंचे.

जानिए 6 स्वर्ण पदक जितने पर क्या बोलीं कृतिराज

कृति के इस कामयाबी से घर के साथ पूरे बिहार के लोग काफी खुश दिखे.

कृति पटना के खुसरूपुर की रहने वाली है. मीडिया से बातचीत के दौरान कृति कहती हैं कि बचपन से ही उन्हें खेल

के प्रति काफी रुचि रही है. मैं किसान परिवार की बेटी हूं, शुरू से परिवार का काफी सपोर्ट रहा है.

मुख्यमंत्री द्वारा दिए बधाई पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने भी जाएंगे.

कृति के चाचा ने भी इस जीत पर खुशी का इजहार किया है.

सब जूनियर कॉमनवेल्थ: कृति ने बिहार का नाम किया रोशन

पटना की बेटी कृति राज सिंह ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता

में छह स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. सब जूनियर 57 किग्रा भार वर्ग

के तीन इवेंट में कृति ने जीत का परचम लहराया न्यूजीलैंड से नयी दिल्ली पहुंचने पर फोन

पर कृति ने बताया कि रो बैंड प्रेस में एक स्वर्ण, इक्यूप्ट बेंच प्रेस में एक स्वर्ण और

होल पावर लिफ्टिंग में 95 किग्रा भार उठा कर चार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

किसान की बेटी हैं कृति

कृति राज ने बताया कि वह पटना जिले के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली है.

उनके पिता ललन सिंह यादव साधारण किसान हैं. कृति पांच बहन और तीन भाई है.

वह गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है.

कृति ने बताया कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई गांव में ही की है.

सब जूनियर कॉमनवेल्थ: पत्र जारी करते हुए सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए कृति राज सिंह को बधाई दी है.

पत्र में सब जूनियर कॉमनवेल्थ चौंपियनशिप की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में छह स्वर्ण पदक जीतने

वाली बिहार की खिलाड़ी कृति राज सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

मुख्यमंत्री ने कृति राजसिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वेट लिफ्टिंग के प्रति

उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है.

उनकी इस जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और

राज्य एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है. बता दें कि कृतिराज पहले

भी हैदराबाद में जीत हासिल कर चुकी हैं. उनका चयन न्यूजीलैंड में नवंबर में हो रहे

सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम में हुआ जहां उन्होंने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है.

ये प्रतियोगिता 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में आयोजित हुई है. ये चार दिसंबर तक चलेगी.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: