रांची : शारदीय नवरात्र के नौवें दिन महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है, जिससे मां हर तरह के कष्टों को हर ले. इसके साथ ही नौ कन्याओं का भी पूजन विधि-विधान के साथ किया जाता है. नौ कन्या मां के नौ रूपों को दर्शाती है. इसमें 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की कन्याओं का पूजन किया जाता है.
कोरोना काल में अभिभावक अपने बच्चों को कन्या पूजन में भेजने में भी सतर्कता बरत रहे थे, वे काफी पूछताछ के बाद ही बच्चों को जाने की अनुमति दे रहे थे. जिनके घरों में कन्या पूजन हो रहा था वह भी पूरी सतर्कता बरत रहे थे. कन्याओं को सैनिटाइज करने के बाद ही उनकी पूजा की जा रही थी.
रिपोर्ट : प्रोजेश