Kunal Kamra विवाद की भेंट चढ़ा मुंबई का हैबीटैट स्टूडियो, मालिक ने लिया बंद करने का फैसला

डिजिटल डेस्क : Kunal Kamra विवाद की भेंट चढ़ा मुंबई का हैबीटैट स्टूडियो, मालिक ने लिया बंद करने का फैसला। Comedian Kunal Kamra की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी पर उपजे विवाद से बवाल मचने के बाद अब इसके सियासी तूल पकड़ते ही कला-प्रेमियों को सकते में डालने वाली खबर सामने आई है।

पूरे विवादों के घेरे में आया विवादित वीडियो मुंबई के जिस हैबीटैट स्टूडियो में फिल्माया गया था और बाद में जो बवाल में भीड़ का कोपभाजन बना, अब वही हैबीटैट स्टूडियो बंद कर दिए जाने का फैसला लिया गया है। यह फैसला खुद हैबीटैट स्टूडियो के मालिक बलराज सिंह घई ने लिया है।

इसकी जानकारी बलराज सिंह घई ने खुद सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपना दर्द भी साझा किया है। बता दें कि हाल ही में Comedian Kunal Kamra ने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत गाया था।

इस शो के वायरल होने के बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ करने वालों ने होटल पर भी हमला किया था जहां पर कामरा ने कथित तौर पर वीडियो शूट किया था।

तोड़फोड़ के इस मामले में  मुंबई पुलिस ने 19 से अधिक FIR दर्ज करने के साथ ही अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

हैबीटैट स्टूडियो के बलराज सिंह घई ने ये कहा…

हैबीटैट स्टूडियो के संस्थापक और मालिक बलराज सिंह घई ने हैबिटेट ग्रुप के ऑफिशियल हैंडल और अपने पर्सनल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा की है। इसमें क्लब पर हुए हमले की निंदा करते हुए बलराज सिंह घई ने कहा कि उनका Kunal Kamra के विवाद से कोई नाता नहीं है।

साथ ही बलराज सिंह घई ने साफ किया कि मुंबई स्टूडियो हैबीटैट में शो को बंद करने का फैसला लिया है।

comedian Kunal Kamra
comedian Kunal Kamra

बलराज सिंह घई ने लिखा कि – ‘…हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच तैयार करने का अच्छा तरीका नहीं ढूंढ लेते तब तक स्टूडियो बंद रहेगा।

…हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई बर्बरतापूर्ण घटनाओं से हम हैरान, चिंतित और बेहद टूट गए हैं। …कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं।

…हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रदर्शित कंटेंट का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हर बार हमें कैसे दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम कलाकार को उसके कही बातों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हों।

…हमने फैसला लिया है कि हम तब तक क्लब बंद रखेंगे, जब तक कि हम निश्चिंत नहीं हो जाएं कि अब हमें या हमारी संपत्ति को कोई खतरा नहीं है।

…हम अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच जब तक नहीं खोज लेते तब तक वापसी नहीं करेंगे।

हम सभी कलाकारों और दर्शकों को स्वतंत्र रूप से चर्चा करने और अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें।

…हैबिटेट हमेशा से कलाकारों के लिए किसी भी भाषा में अपना काम सामने लाने के लिए एक शानदार मंच रहा है।’

comedian Kunal Kamra
comedian Kunal Kamra

Kunal Kamra को CM देवेंद्र फडणवीस की दो टूक…

बता दें कि मुंबई में स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी।

इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने बना नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। इसके बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसी क्रम में पूरे प्रकरण पर मचे बवाल और सियासी घमासान पर सोमवार को CM देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक लहजे में Kunal Kamra को संदेश दिया था।

CM देवेंद्र फडणवीस ने सख्त लहजे में कहा था कि – ‘ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त के योग्य नहीं। वह तुरंत माफी मांगें…। …स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वो जो चाहे वो नहीं बोल सकते हैं। … Kunal Kamra को माफी मांगनी चाहिए। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

…कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है। …कोई ह्यूमर पैदा कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

….कोई दूसरे की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता है। …इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता है।

…Kunal Kamra ने वो ही लाल रंग की संविधान की किताब के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है जो राहुल गांधी भी दिखाते हैं। …उन दोनों ने ही संविधान को नहीं पढ़ा है। …संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं।

…लोगों ने हमें साल 2024 के विधानसभा चुनाव में वोट और समर्थन दिया है। …जो लोग गद्दार थे उन्हें जनता ने घर वापस भेज दिया है। …जनादेश और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा का अपमान करने वालों को जनता ने उनकी जगह दिखा दी है।

…महाराष्ट्र की जनता तय कर चुकी है कि गद्दार कौन है। …कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। …इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

…अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

 मुंबई के हैबीटैट स्टूडियो के मालिक बलराज सिंह घई पत्नी चांदनी घई के साथ
मुंबई के हैबीटैट स्टूडियो के मालिक बलराज सिंह घई पत्नी चांदनी घई के साथ

Kunal Kamra के बचाव में उतरे शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे

फिर तो Comedian Kunal Kamra की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी पर उपजे विवाद पर सोमवार को CM देवेंद्र फडणवीस की ओर से दिए गए सख्त संदेश के बाद महाराष्ट्र में इस विवाद से पलक झपकते ही सियासत गरमा गई।

महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी पूरे मामले पर अपने CM देवेंद्र फडणवीस के सुर में सुर मिलाते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक कॉमेडी किए जाने का खुलकर विरोध किया है।

विवादों में आई Kunal Kamra की कॉमेडी को पहले शिवसेना (यूबीटी ) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन की चुटकी लेते हुए साझा किया था। अब CM देवेंद्र फडणवीस के दो टूक लहजे में दिए गए संदेश के बाद Kunal Kamra के बचाव में खुद शिवसेना (यूबीटी ) के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे उतर गए हैं।

मीडिया की ओर से मुंबई में सोमवार को Kunal Kamra के विवादित वीडियो पर मचे बवाल और CM देवेंद्र फडणवीस के कड़े लहजे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से दिए गए दो टूक संदेश पर शिवसेना (यूबीटी ) के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे प्रतिपक्षी शिंदे गुट वाली शिवसेना, अजीत पवार की पार्टी समेत भाजपा पर भड़के नजर आए।

शिवसेना (यूबीटी ) के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे ने खुलकर Kunal Kamra का पक्ष लिया एवं बचाव किया। कैमरे के सामने उद्धव ठाकरे ने प्रतिपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना अपनी बात रखी। मुंबई में इसी मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुए उद्धव ठाकरे सोमवार अपराह्न कहा कि – ‘Kunal Kamra ने कुछ गलत नहीं किया…।’

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि –  ‘…उसगाने में कुछ भी गलत नहीं है। …कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं किया है। …जो गद्दार है… वो गद्दार है। …यह किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है।

…आप पूरा गाना सुनें और दूसरों को भी सुनाएं…। …इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है। …यह ‘गद्दार सेना’ ने किया गया है…। …जिनके खून में ‘गद्दारी’ है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।’

Video thumbnail
सदन में सीएम के 1932, परिसीमन और लॉ एंड आर्डर को लेकर दिए बयान पर BJP ने क्या दिया जवाब?
08:05
Video thumbnail
कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर दफ्तर में सेंट्रल GST का छापा
02:38
Video thumbnail
CM हेमंत के स्टैंड पर मंत्री शिल्पी नेहा ने दोहराया नहीं चाहिये ऐसा परिसीमन जिससे सीटें कम हों
08:56
Video thumbnail
बेलगढिया इलाके में क्या हैं मुश्किलें, समिति बनाकर हो जांच मांग करते रागिनी सिंह ने रखते तथ्य
13:59
Video thumbnail
आज 28 मार्च 2025 झारखंड की बड़ी ख़बरें Jharkhand Top News | Anil Tiger Murder | Waqf Bill | 22Scope |
24:27
Video thumbnail
JSSC CGL जांच में बड़ी मछली अभी भी गिरफ्त से बाहर कहते जांच को बताया लीपापोती, भ्रमित करनेवाला
12:34
Video thumbnail
रामगढ़ के KD कंपनी के जंगलों का वन प्रमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
02:35
Video thumbnail
बहुत संघर्ष के बाद यहां पहुंचे हैं कहते रागिनी सिंह ने अपने ससुर जी को याद किया,कहा धनबाद की जनता...
06:51
Video thumbnail
क्यों बोले CM हेमन्त, इस राज्य को भटका दिया, खुद भी भटक गये, इसलिए इनकी भी संख्या घट गई
09:21
Video thumbnail
पहली बार विधायक बने BJP के शत्रुघ्न महतो ने बजट सत्र के बाद कानून व्यवस्था पर सरकार पर किया हमला
04:35