Desk. खबर मनोरंजन जगत से है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ और ‘कहीं तो होगा’ जैसी सीरियल्स में काम कर चुके मशहूर टीवी एक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत नींद में ही हो गई। हालांकि बाद में उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक्टर का निधन
विकास ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘स्ट्रीट पाली हिल’, ‘हमारी बेटियों का विवाह’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘गीत हुई सबसे परायी’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है। हाल ही में उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये वादा रहा में’ देखा गया था। उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘उफ़’, मोढ़ और आईस्मार्ट शंकर जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
उन्होंने अपनी तत्कालीन पत्नी अमिता के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के चौथे सीज़न में भाग लिया था। कुछ साल बाद वे अलग हो गए। 2018 में उन्होंने जान्हवी से शादी की। जून 2021 में विकास ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा की थी।
इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ”जाह्नवी और मैं सबसे अच्छे दोस्त होने से लेकर शादी करने और अब माता-पिता बनने तक। यह सच है कि कुछ भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन केवल दिल से महसूस किया जाता है। यह उनमें से एक है हमारे जीवन का खूबसूरत पल।”