मोतिहारी : मोतिहारी में जहरीली शराब से 2023 में लछमीपुर गांव के एक ही टोले के चार लोगों की मौत के बाद गांव के लोगों द्वारा शराब का सेवन नहीं करने और किसी को शराब की बिक्री भी नहीं करने के शपथ की खबर दिखाने का बड़ा असर हुआ है। जिला प्राशाशन की मुहिम काम आई। जिला प्राशाशन ने लछमीपुर गांव बिहार का पहला शराब मुक्त गांव घोषित किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात और जिला प्राशाशन की टीम गांव जाकर लोगों के साथ एक बार फिर शराब को लेकर शपथ लिया। बच्चों को टॉफी और मिठाईयां बांटी। साथ ही पीड़ित परिवार को उपहार भी दिया। 2023 में दलित समाज के चार लोगों की मौत जहरीली शराब कांड में हुई थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने ही यह निर्णय लिया था। वहीं सरकार के इस पहल के जनप्रतिनिधि भी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Helicopter हुआ खराब तो सड़क मार्ग से पटना के लिए निकले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट