पूर्णिया/अररिया : बिहार पूर्णिया के लाल श्रीनिवास गौतम ‘ट्री मैन’ के नाम से विख्यात हैं। ट्री मैन की उपाधि इनके 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मिली है। बताते चलें कि ‘ट्री मैन ऑफ पूर्णिया अब तक 15 हजार से ज्यादा वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। दरअसल, ट्री मैन श्रीनिवास गौतम का जन्मदिन भी पांच जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही है। प्रकृति से प्रेम के कारण यह बीते कई सालों से पेड़-पौधों के बीच ही अपना जन्मदिन मनाते आ रहे हैं।
गौतम लोगों को भी यही संदेश देते हैं कि वे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं
मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले श्रीनिवास गौतम पेशे से पूर्णिया कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा केंद्र के कॉर्डिनेटर हैं। जिन्हें पेड़-पौधों से काफी लगाव होने के कारण वे अपनी सैलरी का तकरीबन 50 फीसद हिस्सा पेड़-पौधों पर खर्च करते हैं। ट्री मैन गौतम लोगों को भी यही संदेश देते हैं कि वे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं।
यह भी देखें :
बीते कुछ सालों में दुनिया भर के मुल्कों में वृक्षों की कटाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है – ट्री मैन गौतम
वे कहते हैं कि बीते कुछ सालों में दुनिया भर के मुल्कों में वृक्षों की कटाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। साल दर साल बेहद तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हुआ है l लिहाज़ा जरूरत है अब हर एक को अपने जन्मदिन पर यह खास पहल करने की। श्रीनिवास गौतम सरकार के कृषि वानिकी योजना के तहत भी नर्सरी लगाकर लोगों के बीच काफी पेड़ बांट चुके हैं। साथ ही शिक्षण संस्थान, नहरों और अन्य जगह पर भी पेड़ लगाते हैं। वृक्षारोपण के अलावा इन्हें जीव जंतुओं से भी काफी प्यार है।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अररिया में कार्यक्रम का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर में बच्चों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई और परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए गए। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने भी इसमें शिरकत किया और बच्चों से जन्मदिन सहित अन्य खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की।

छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अपने कल्पना के आधार पर कैनवास पेपर पर पेंटिंग की
आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में करीबन दो सौ छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अपने कल्पना के आधार पर कैनवास पेपर पर पेंटिंग की। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर के साथ मोहिनी देवी मेमोरियल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल के शिक्षक एवं गैर शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्रा के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने इसमें शिरकत किया।

यह भी पढ़े : बिहार के सैय्यद के पास इंग्लैंड के जीनियस विलियम की 300 साल पुरानी स्केचिंग
श्याम नंदन और मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights