मणिपुर में विधायकों की टूट पर ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- धनबल का किया प्रयोग

प्रधानमंत्री बदल रहे भ्रष्टाचार और सदाचार की परिभाषा

पटना : मणिपुर में विधायकों की टूट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने धनबल का प्रयोग कर पांचों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार और सदाचार की परिभाषा बदल रहे हैं.

मोदी पर निशाना साधते हुए और सवाल करते हुए ललन सिंह ने कहा कि

धनबल का प्रयोग कर रहे प्रधानमंत्री मोदी सदाचार हैं.

वहीं विपक्षी पार्टी एक मंच पर आ रही है तो भ्रष्टाचार है.

मणिपुर में बीजेपी को हराकर जदयू ने जीती सीटें

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में हमारे जो विधायक जीते

वो बीजेपी को हरा कर जीते हैं. अरुणाचल प्रदेश में 7 सीट जीते थे

और मणिपुर में छह बीजेपी को हराकर जीता था. 2020 में अरुणाचल प्रदेश में जो बीजेपी ने किया

वो गठबंधन का धर्म नहीं निभाया. मणिपुर में भी विधायकों को तोड़ा गया, उसमें धनबल का प्रयोग हुआ.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह – जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनने से नहीं रोक सकती है बीजेपी

ललन सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जितने दागी लोग हैं,

अगर वे बीजेपी में चले जाएं तो वह साफ-सुथरे और धुले हुए हो जाते हैं.

2023 में जदयू राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. बीजेपी इसे रोकने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन जदयू राष्ट्रीय पार्टी बनकर रहेगी.

जदयू की चिंता छोड़ दे बीजेपी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2015 विधानसभा चुनाव में 42 सभा किये थे और 53 सीट बीजेपी को आयी थी. जदयू की चिंता बीजेपी छोड़ दे. 2024 की चिंता बीजेपी करे. अब जुमलेबाज देश से विदा हो रहे हैं. थर्ड फ्रंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है. जदयू का यह प्रयास है कि सभी दलों को एक मंच पर लाएं और एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जाएं.

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में घबराहट

बीजेपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सरकार बदल दिया. वहीं झारखंड और दिल्ली में सरकार बदलने का प्रयास कर रही है. उसका असर देश में दिख रहा है. इस तरह की कार्यशैली बता रही है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बौखलाहट और घबरायी हुई है. बिहार के नस-नस में राजनीति भरी हुई है और यहां बहुत दिन से बीजेपी कोशिश कर रही थी, मगर यहां कुछ नहीं होने वाला है. हमारी पार्टी के एक एजेंट को इस काम में लगाया गया था, लेकिन वे सफल नहीं हुए.

मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लगा बड़ा झटका

बता दें कि मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा. मणिपुर में जदयू के 5 विधायक सत्तारुढ़ बीजेपी में शामिल हो गये. बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गये थे.

रिपोर्ट: प्रणव राज

क्या विधायक की चाय में कीड़ा नीतीश सरकार की साजिश है!

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img