पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज यानी शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्ययमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद राबड़ी आवास पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव के साथ घंटों बातचीत की। 10 सर्कुलर रोड आवास पर राजीव रंजन सिंह रहे और कई मुद्दे पर बातचीत हुई है।
10 सर्कुलर रोड आवाज से निकलने के बाद पत्रकारों ने ललन सिंह से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों पहले भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी। वैसे तो मुलाकात के बहुत सारे मायने निकाले जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव भी नजदीक है। लिहाजा साफतौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन यह जरूर है कि कहीं ना कहीं पिछले दिनों बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी और ललन सिंह के बीच विवाद के बाद मामले कई दिनों तक सुर्खियों में थे।
आफताब आलम की रिपोर्ट