लालू ने नए कार्यालय खोले जाने मीसा को दिया आशीर्वाद

लालू ने नए कार्यालय खोले जाने मीसा को दिया आशीर्वाद

पटना : पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट की प्रत्याशी मीसा भारती के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे। लालू यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना की।
लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जितने के लिए आशीर्वाद भी दिया।

पाटलिपुत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आरपीएस मोड़ के समीप आर्य समाज पथ के पास राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के प्रत्याशी मीसा पार्टी कार्यालय का आज उदघाटन किया गया। जहां मीसा भारती की मां और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पति ने सत्यनारायण भगवान का पूजा अर्चना की। राबड़ी देवी और मीसा भारती माथा टेककर पूजा अर्चना की।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोगों ने आज पूजा पाठ करवाया और कोई भी शुभ काम करने से पहले सत्यनारायण भगवान का पूजा पाठ किया जाता है। हम लोगों ने सारण में भी रोहिणी आचार्य के लिए पूजा पाठ करवाया और आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में निशा भारती के लिए भी पूजा पाठ करवाया है। महागठबंधन और इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगी।

जेपी नड्डा के लालू प्रसाद यादव पर दिए गए बयान पर राबड़ी देवी का बड़ा हमला किया। राबड़ी देवी ने कहा कि जेपी नड्डा को नहीं पता है मीसा भारती का नाम जयप्रकाश नारायण ने रखा था। जब जेपी आंदोलन चल रहा था उसी समय मीसा भारती का नाम रखा गया था। बीजेपी के 400 पार नारे पर राबड़ी ने कहा कि अच्छा बात है 400 पर की बात वह करें। लेकिन देश की जनता और बिहार की जनता सब देख रही है जनता ही सबको सबक सिखाएगी।

वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि उनकी दोनों बेटी रोहिणी आचार्य और निशा भारती महागठबंधन की तरफ से चुनाव जीतेगी जनता का अपार समर्थन दोनों बेटियों को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राबड़ी देवी भड़कते हुए कहा कि कोई भी घूम सकता है और बिहार आ सकता है। देश में आज़ादियां हम भी कहीं जा सकते हैं लेकिन जनता इस बार सबको सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़े : मीसा ने आर्य समाज पथ के पास RJD कार्यालय का किया उद्घाटन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: