पटना: बिहार की सियासत में एनडीए लगातार राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) समेत राजद पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहा है। एनडीए के नेता लगातार लालू राबड़ी कार्यकाल में सीएम हाउस से अपहरण उद्योग चलाने का आरोप लगाते रहते हैं। अब इस मामले में बीते दिन लालू यादव (Lalu) के साले सुभाष यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। सुभाष यादव ने कहा कि Lalu-राबड़ी कार्यकाल में मुख्यमंत्री आवास से अपहरण उद्योग का संचालन किया जाता था। जब अपराधी किसी का अपहरण करते थे तो उस वक्त मुख्यमंत्री आवास से फिरौती की रकम फिक्स की जाती थी।
Highlights
बिहार में जगंलराज लाना चाहते हैं Lalu
अब इस मामले को एनडीए ने बैठे बैठाये बड़ा मुद्दा बना लिया और कहा कि अब तो लालू परिवार के सदस्य ने अब आरोपों पर मुहर लगा दिया है। मामले में बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पहले हमलोग आरोप लगाते थे तो कहा जाता था कि विरोधी है तो आरोप लगा रहे हैं। अब तो Lalu परिवार के सदस्य उनका साला सुभाष यादव ने खुलासा किया है। लालू यादव बिहार में फिर से जंगलराज और अपराधियों का राज लाना चाहते हैं। देश दुनिया में लालू यादव ने बिहार का नाम खराब किया है।
बिहार को लूटने के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं
नीरज बबलू ने कहा कि एक तरफ Lalu ने सरकारी खजाना खाया तो दूसरी तरफ उन्होंने अपहरण उद्योग को मैनेज कर के पैसा कमाया। उन्होंने बिहार को कंगाल कर दिया। शुक्र मानिए कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी और आज बिहार विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के विकास के लिए लगातार मदद कर रहे हैं। बिहार के लोग देख रहे हैं कि एक बार फिर लुटेरे लोग टकटकी लगाये बिहार पर नजर गडाए बैठे हैं कि फिर बिहार को लूटेंगे।
सुभाष यादव की हत्या न करवा दें वे लोग
नीरज बबलू ने कहा कि हमलोग जब सच बात करते थे तो वे लोग कहते थे कि आरोप लगा रहे हैं। सुभाष यादव ने जब सच बता दिया है। अब तो मुझे डर है कि ये लोग कहीं सुभाष यादव की हत्या न करवा दें। अब उनके सुरक्षा की व्यवस्था करनी पड़ेगी क्योंकि ये लोग उनके पीछे पड़ जायेंगे कि सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया है। हमारी संवेदना हमेशा सुभाष यादव के साथ है कि उन्होंने सच बोलने का हिम्मत किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में एक बार फिर शुरू हुआ Poster वार, दिखाई विकास की रफ्तार
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट