Friday, August 29, 2025

Related Posts

श्राद्धकर्म के बहाने लालू का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- बिहार में नीतीश से ज्यादा तेजस्वी को करते हैं पसंद

जहानाबाद : जहानाबाद कुछ दिन पहले जिले के शिक्षाविद प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद यादव की मृत्यु हो गई थी। जिसका आज रविवार को श्राद्ध कार्यक्रम उनके गांव मीरा बीघा में संपन्न कराया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मखदुमपुर प्रखंड के मीरा बीघा गांव पहुंचे जैसे ही राजद कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़ा होकर फूल माला देकर उनका जोरदार स्वागत किया। प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद के गांव पहुंचकर उन्होंने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दिया।

इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी – लालू यादव

मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की सरकार बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि एक सर्वे में सीएम नीतीश कुमार को 18 फीसदी तो तेजस्वी यादव को 41 प्रतिशत बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं। यह सही बात है। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार राजनीतिक में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ठीक है। इस दौरान चंद्रिका प्रसाद यादव के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वह काफी ही संघर्षशील एवं मेहनती व्यक्ति थे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है। उनके किए गए कार्य को सदा याद रखा जाएगा। उन्होंने इस दौरान गांव में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी किया और लोगों को शुभकामना दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदय यादव सतीश दास इत्यादि बड़ी संख्या राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रभारी का नीतीश पर हमला, कहा- क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटर को मंत्रिमंडल में लिया है CM

यह भी देखें :

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe