पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। बिहार में दो चरण में विधानसबा चुनाव होने हैं जो कि छह नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच पटना में चुनाव को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। सुबह सीएम आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की बैठक हुई। वहीं लोजपा (रामविलास) प्रदेश पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जबकि राबड़ी आवास पर भी बड़ी बैठक होने वाली है। अभी थोड़ी देर पहले तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता की। बता दें कि दोनों गठबंधनों में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
इस बार पलटीमार नहीं विजनरी मुख्यमंत्री और स्थिर सरकार चाहिए – लालू यादव
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखायी दे रहे हैं। करीब एक घंटे पहले एक वीडियो जारी करके सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार को लेकर लिखा कि इस बार पलटीमार नहीं दूरदर्शी, विजनरी मुख्यमंत्री और स्थिर सरकार चाहिए।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : चुनाव के समय तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- हर घर में देंगे एक सरकारी नौकरी…
Highlights