पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ के पहले दिन पटना के दुल्हिनबाजार स्थित ओलार्क मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे। उन लोगों ने सर्वपर्थम मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के महंत अवध बिहार दास ने अंग वस्त्र और माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसके बाद लालू यादव और मीसा भारती ने मंदिर परिसर में स्थित तालाब और मंदिर परिसर में छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया।
Highlights
पत्रकारों से बात करते हुए राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। छठ पर्व की शुरुआत हो गई है तो हम लोग पूजा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में हमने पूजा अर्चना की और बिहार वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। मीसा भारती ने कहा कि यह धर्म से जुड़ा मामला है इसलिए इस पर कोई अन्य टिप्पणी नहीं करूंगी लेकिन अक्सर देखती हूं कि हर मौके पर बिहार सरकार की तैयारियों में कुछ न कुछ कमी जरूर रहती है।
यह भी पढ़ें- Purnea में सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत, जा रहा था..
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Olark Surya Mandir Olark Surya Mandir
Olark Surya Mandir